IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच फ्लोरिडा में होने वाले चौथे T20I को लेकर आई बुरी खबर
भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा। फ्लोरडा के लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में बारिश से खलल डलने की संभावना है।
एक्यूवेदर के अनुसार सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक बारिश होने की 5 से…
भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा। फ्लोरडा के लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में बारिश से खलल डलने की संभावना है।
एक्यूवेदर के अनुसार सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक बारिश होने की 5 से 8 प्रतिशत संभावना है। इस दौरान किसी प्रकार की देरी संभवत: ना देखने को मिले। हालांकि दोपहर 2 बजे बारिश की संभावना 51 प्रतिशत है। ऐसे में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को DLS स्कोर को ध्यान में रखना होगा, अगर बारिश होती है।
तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और पहले हाफ में सूरज खिला रह सकता है।
बता दें कि पांच मैच की सीरीज में फिलहाल वेस्टइंडीज की टीम 2-1 से आगे चल रही है। पहले दो मैच में मिली हार के बाद भारत ने तीसरे मैच में वापसी कर जीत हासिल की थी।