टीम इंडिया ने ODI Tri Series के फाइनल में श्रीलंका को दिया 343 रनों का लक्ष्य, स्मृति मंधाना ने जड़ा धमाकेदार शतक
स्मृति मंधाना के शानदार शतक के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को जीत के लिए 343 रनों का लक्ष्य दिया है।
पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के…
स्मृति मंधाना के शानदार शतक के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को जीत के लिए 343 रनों का लक्ष्य दिया है।
पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद 70 रन के कुल स्कोर पर प्रतिका रावल के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद मंधाना ने हरलीन देओल के साथ दूसरे विकेट के लिए 120 रन जोड़े।
मंधाना ने अपने वनडे करियर का 11वां शतक जड़ते हुए 101 गेंदों में 116 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 15 चौके और 2 छक्के जड़े। वहीं देओल ने 56 गेंदों में 47 रन, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों में 41 रन और जेमिमा रोड्रिग्स ने 29 गेंदों में 44 रन बनाए। जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 342 रन का विशाल स्कोर बनाया।
श्रीलंका के लिए सुगंधिका कुमारी, देवमी विहंगा और मल्की मदारा ने 2-2 विकेट और इनोका राणावीरा ने 1 विकेट लिया।
टीमें:
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, श्री चरणी, स्नेह राणा, क्रांति गौड़।
श्रीलंका महिला (प्लेइंग इलेवन): हासिनी परेरा, विशमी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), पिउमी बदलगे, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), देवमी विहंगा, सुगंधिका कुमारी, मल्की मदारा, इनोका राणावीरा।