15 फरवरी, (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने अतिथि देवो भव: की एक शानदार मिसाल पेश की है। बेंगलौर में खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी में यूसुफ ने कुछ ऐसा किया जिसने हर किसी का दिल जीत लिया।
क्रिकट्रेकर में छपी खबर के अनुसार अमेरिकी नागरिक एडम बेंगलौर के एक होटल में रुके हुए थे और भारत में अपनी छुट्टियों के दौरान एक क्रिकेट मैच देखना चाहते थे। उन्होंने होटल के स्टाफ से संपर्क कर उनकी ये निवेदन होटल में रुके किसी क्रिकेटर तक पहुंचाने के लिए कहा। जिसके बाद होटल के स्टाफ ने बड़ौदा के क्रिकेटर यूसुफ पठान को ये बात बताई। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
फिर क्या यूसुफ ने मेहमान नवाजी की शानदार मिसाल पेश करते हुए एडम को बड़ौदा और उड़ीसा के बीच खेले जाने वाले विजय हजारे ट्रॉफी का मुकाबला दिखाने का इंतजाम किया। उन्होंने अपने एक करीबी सहयोगी को उसे स्टेडियम ले जाने के लिए कहा और यह सुनिश्चित किया कि उसे साथ अच्छा व्यवहार हो।