भारतीय स्पिनर राहुल शर्मा (Rahul Sharma) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास का ऐलान कर दिया है। अब वह रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। सचिन तेंदुलकर ने उन्हें इस टूर्नामेंट में खेलने की पेशकश की थी।
2011 में डेब्यू करने वाले राहुल ने भारत के लिए चार वनडे और दो टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम कुल 9 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा 22 फर्स्ट क्लास, 35 लिस्ट ए और 74 टी-20 मैच खेले, जिसमें क्रमश: 42, 54, 80 विकेट लिए।
राहुल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और पुणे वॉरियर्स की टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 44 मैच में 40 विकेट लिए और वह आखिरी बार आईपीएल 2014 में खेला था।
आईपीएल के पांचवें सीजन के दौरान राहुल शर्मा, साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर वेन पार्नेल के साथ एक रेव पार्टी में ड्रग्स लेने के मामले में गिरफ्तार हुए थे। इन दोनों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। हालांकि इसके बाद उन्होंने 2013 में दोबारा आईपीएल में वापसी की।
Thanks to all for ur love and support throughout my journey @BCCI @BCCIdomestic @IPL #retirement pic.twitter.com/anqBGUSwoa
— Rahul Sharma (@ImRahulSharma3) August 28, 2022