CWC 2023: शुभमन गिल पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे या नहीं, कप्तान रोहित शर्मा की तरफ से आया ये अपडेट
पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महामुकाबले के लिए भारत के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल के चयन के लिए उपलब्ध होने की संभावना 99 प्रतिशत है। कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार (13 अक्टूबर) को मैच की पूर्व संध्या पर इसकी जानकारी दी।
गिल मौजूदा वर्ल्ड कप में पहले दो मैच में…
पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महामुकाबले के लिए भारत के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल के चयन के लिए उपलब्ध होने की संभावना 99 प्रतिशत है। कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार (13 अक्टूबर) को मैच की पूर्व संध्या पर इसकी जानकारी दी।
गिल मौजूदा वर्ल्ड कप में पहले दो मैच में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले मैच में गिल खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
रोहित ने इस महामुकाबले के लिए टीम का खुलासा नहीं किया और जब गिल के खेलने को लेकर पूछे जाने पर कप्तान ने कहा, "हम कल देखेंगे"।
बता दें कि गिल टूर्नामेंट की शुरूआत से पहले डेंगू से पीड़ित हो गए थे और चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मुकाबले के बाद टीम के साथ दिल्ली नहीं आए थे। वह सीधा अहमदाबाद पहुंचे और गुरुवार को प्रैक्टिस सेशन में भी शामिल हुए।
गिल की जगह पहले दो मैच में ईशान किशन को मौका मिला, लेकिन वह पहले मैच में खाता नहीं खोल पाए और दूसरे में 47 रन की पारी खेली।
Shubman Gill is back at his favourite Ground!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 13, 2023
Predict His Score tomorrow #INDvPAK #WorldCup #CWC #ShubmanGill pic.twitter.com/WEm8BNS4hG
भारत औऱ पाकिस्तान दोनों ने ही अपने पहले दो मैच जीते हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को हराया, वहीं पाकिस्तान ने नीदरलैंड और श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल की।