जयसूर्या ने दिया बड़ा बयान, बताया ओवल 1998 या ओवल 2024 में से कौन सी जीत ज्यादा बेहतर है?
पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) 1998 और 2024 दोनों में ओवल में श्रीलंका की ऐतिहासिक जीत का हिस्सा रहे हैं। 1998 में वह खिलाड़ी के तौर पर नज़र आये थे और 2024 में अंतरिम कोच के रूप में। अब जयसूर्या ने खुलासा किया है कि दोनों जीतों में से…
पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) 1998 और 2024 दोनों में ओवल में श्रीलंका की ऐतिहासिक जीत का हिस्सा रहे हैं। 1998 में वह खिलाड़ी के तौर पर नज़र आये थे और 2024 में अंतरिम कोच के रूप में। अब जयसूर्या ने खुलासा किया है कि दोनों जीतों में से कौन सी बेहतर थी। 1998 में श्रीलंका ने मैच 10 विकेट से जीत लिया था।
जयसूर्या ने कहा कि, "लगभग 27 साल पहले हमने अर्जुन (रणतुंगा) की कप्तानी में यहां जीत हासिल की थी। मुरली (मुथैया मुरलीधरन) ने लगभग 16 विकेट हासिल किये, मैंने दोहरा शतक लगाया और अरविंदा (डी सिल्वा]) को 150 रन की पारी खेली। ओवल एक ऐसी जगह है जिसे हम कभी नहीं भूलेंगे। लेकिन ये खिलाड़ी बिल्कुल अलग परिस्थितियों में खेले। यह कठिन परिस्थितियाँ थीं, घास, मौसम और सब कुछ बादल और ठंडा था। इसका सारा श्रेय इन लड़कों को है। दूसरी पारी में फील्डर्स ने अच्छी फील्डिंग की और बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी ली।
श्रीलंका ने ओवल में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से मात दे दी थी लेकिन मेजबान ने सीरीज 2-1 से जीत ली थी।