इंजमाम ने हफीज को हटाने और रियाज़ को उनके पद पर बरकरार रखने के लिए PCB पर खड़े किये सवाल
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इंजमाम-उल-हक (Inzamam-ul-Haq) ने मोहम्मद हफीज को क्रिकेट डायरेक्टर के पद से हटाए जानें और वहाब रियाज़ को मुख्य चयनकर्ता बनाए रखने पर पीसीबी की आलोचना की। उनका कहना है कि खराब प्रदर्शन के लिए सिर्फ हफीज को ही जिम्मेदार क्यों ठहराया गया, रियाज को नहीं, जिन्हें उसी…
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इंजमाम-उल-हक (Inzamam-ul-Haq) ने मोहम्मद हफीज को क्रिकेट डायरेक्टर के पद से हटाए जानें और वहाब रियाज़ को मुख्य चयनकर्ता बनाए रखने पर पीसीबी की आलोचना की। उनका कहना है कि खराब प्रदर्शन के लिए सिर्फ हफीज को ही जिम्मेदार क्यों ठहराया गया, रियाज को नहीं, जिन्हें उसी समय नियुक्त किया गया था।
क्या कोई मुहम्मद हफीज को टीम डायरेक्टर के पद से हटाने लेकिन ऑस्ट्रेलियाई और न्यूज़ीलैंड दौरे के बाद वहाब रियाज़ को मुख्य चयनकर्ता बनाए रखने के पीछे का कारण बता सकता है। क्या दोनों को एक ही समय पर नियुक्त नहीं किया गया और समान जिम्मेदारियाँ नहीं दी गईं तो केवल हाफ़िज़ को ही जवाबदेह क्यों ठहराया गया, वहाब रियाज़ को नहीं?"
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बड़े बदलाव हुए। पूरे कोचिंग स्टाफ को बर्खास्त कर दिया गया और कप्तानी में भी बड़ा बदलाव हुआ। पीसीबी ने हफीज को मुख्य कोच और क्रिकेट डायरेक्टर नियुक्त किया जबकि रियाज़ को नया मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया। इन दोनों के अंडर में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया से ऑस्ट्रेलिया में खेली गयी टेस्ट सीरीज में 3-0 से और इसके बाद 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 4-1 से करारी हार झेलनी पड़ी।