IPL 2021: दीपक चाहर की आंधी में उड़े पंजाब किंग्स के बल्लेबाज, चेन्नई को मिला 107 रनों का लक्ष्य
आईपीएल के 8वें मुकाबलें में पंजाब किंग्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हो रहा है। इस मैच में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इनका यह फैसला सही साबति हुआ।
टीम के गेंदबाजों के दम पर सीएसके ने केएल…
आईपीएल के 8वें मुकाबलें में पंजाब किंग्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हो रहा है। इस मैच में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इनका यह फैसला सही साबति हुआ।
टीम के गेंदबाजों के दम पर सीएसके ने केएल राहुल वाली टीम को महज रनों पर रोक दिया और चेन्नई को जीत के लिए107 रनों का लक्ष्य मिला।
पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा रन टीम के युवा बल्लेबाज शाहरुख खान ने बनाए. उन्होंने 36 गेंदों 47 रनों की पारी खेली। इसके अलावा झाई रिचर्डसन ने 15 रनों का योगदान दिया।
चेन्नई की ओर से दीपक चाहर सबसे सफल गेंदबाज रहे और पंजाब के सभी बड़े बल्लेबाज उनके सामने पानी मांगते नजर आए। उन्होंने कुल 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा ड्वेन ब्रावो, सैम कुरेन को एक विकेट हासिल हुआ और मोईन अली को एक विकेट मिला।
देखें पूरा स्कोरकार्ड