IPL 2021: दीपक चाहर के प्रदर्शन से रवि शास्त्री हुए खुश, खिलाड़ी की तारीफ में किया ट्वीट
भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स के साथ हुए आईपीएल-14 के मुकाबले में 4 विकेट लेने वाले चेन्नई सुपर किंग्स और भारत की टी20 टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर की तारीफ की। चाहर ने इस मैच में चार ओवरों में 13 रन देकर…
भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स के साथ हुए आईपीएल-14 के मुकाबले में 4 विकेट लेने वाले चेन्नई सुपर किंग्स और भारत की टी20 टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर की तारीफ की। चाहर ने इस मैच में चार ओवरों में 13 रन देकर 4 विकेट लिए।
दीपक ने मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, क्रिस गेल और दीप हुड्डा को आउट किया। शास्त्री ने दीपक के इस प्रदर्शन पर ट्वीट किया, "दीपक ने शानदार बॉलिंग की। क्या वेरिएश्न था। दोनों तरफ से स्विंग कराया। बेहतरीन दीपक।"
Proven fact. Genuine swing both ways with control can undo the best. Super variations. Brilliant @deepak_chahar9 #CSKvsPBKS @IPL #IPL2021 @ChennaiIPL pic.twitter.com/Dn2s8luZj7
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) April 16, 2021