IPL 2023: IPL शुरू होने से पहले RCB को लगा बड़ा झटका, चोटिल होकर बाहर हुआ यह इंग्लिश बल्लेबाज़
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 शुरू होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की टीम को लगा बड़ा झटका। इंग्लिश खिलाड़ी विल जैक चोट के कारण टूर्नामेंट से हुए बाहर। दिसंबर में हुए नीलामी में आरसीबी ने विल जैक को 3.2 करोड़ में टीम में साईन किया था। मीरपुर में…
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 शुरू होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की टीम को लगा बड़ा झटका। इंग्लिश खिलाड़ी विल जैक चोट के कारण टूर्नामेंट से हुए बाहर। दिसंबर में हुए नीलामी में आरसीबी ने विल जैक को 3.2 करोड़ में टीम में साईन किया था। मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में उन्हें फील्डिंग के दौरान मांसपेशियों में चोट लग गई।
जैक ने पिछले साल पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट और टी20 में डेब्यू किया था। वहीं, बांग्लादेश दौरे पर उन्हें वनडे डेब्यू का मौका मिला। विल जैक्स टी20 के धाकड़ बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 109 मैचों की 102 ईनिंग में 29.80 के औसत से 2802 रन ठोके हैं। जिसमें 108 रन की नाबाद शतकीय पारी के साथ 23 अर्धशतक शामिल हैं। उनके नाम 140 छक्के दर्ज हैं।