IPL 2023: CSK के ऑलराउंडर मोइन अली ने धोनी को बताया बाकियों से अलग, कहा 'धोनी सबे अलग हैं'
Moeen Ali and MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के पहले क्वालीफ़ायर मुकाबले के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) की टीमें तैयार है। मंगलवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले सीएसके के ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali)…
Moeen Ali and MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के पहले क्वालीफ़ायर मुकाबले के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) की टीमें तैयार है। मंगलवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले सीएसके के ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने टीम और कप्तान धोनी को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कप्तान धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि "सीएसके खास है, खिलाड़ियों का खेल खराब होगा तो कई अन्य टीमें खिलाड़ी को बाहर कर देंगी, लेकिन धोनी सबसे अलग हैं, उन्हें अधिक अवसर देते हैं क्योंकि उनके पास क्षमता है।"
मोइन ने आईपीएल 2023 में 12 मैच में 132.18 की स्ट्राइक रेट से 115 रन बनाए हैं। वहीं, गेंदबाजी की बात करे तो उन्होंने 9 विकेट अपने नाम किए। एक दौरान उन्होंने एक बार पारी में चार विकेट भी लिए।