IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग XI में हुए बदलाव
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 20वें मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दिल्ली ने चार मुकाबले जीते हैं और चारों में हाल मिली है। वहीं बैंगलोर ने तीन मैच खेले हैं, जिसमें…
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 20वें मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दिल्ली ने चार मुकाबले जीते हैं और चारों में हाल मिली है। वहीं बैंगलोर ने तीन मैच खेले हैं, जिसमें एक जीत और दो हार मिली है। दिल्ली की टीम में रोवमैन पॉवेल की जगह मिचेल मार्श और, वहीं बैंगलोर की टीम में डेविड विली की जगह वानिंदु हसरंगा को मौका मिला है। अनुज रावत की जगह विजयकुमार वैशाक ने आईपीएल डेब्यू किया है।
टीमें:
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर (कप्तान), मिशेल मार्श, यश ढुल, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, ललित यादव, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, मुस्तफिजुर रहमान
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक