IPL 2023 फाइनल: फाइनल के लिए एक दिन का रिजर्व डे, मैच नहीं होने पर इस टीम को मिलेगी ट्रॉफी
IPL 2023 Final: गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मैच में बारिश की वजह से देर हो रही है। आज शाम 7:30 बजे से मैच शुरू हो जाना था, लेकिन बारिश के कारण अभी तक टॉस भी नहीं हो पाया है। ऐसे में…
IPL 2023 Final: गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मैच में बारिश की वजह से देर हो रही है। आज शाम 7:30 बजे से मैच शुरू हो जाना था, लेकिन बारिश के कारण अभी तक टॉस भी नहीं हो पाया है। ऐसे में फैन्स के मन में यह आशंका है कि कहीं बारिश के कारण ओवर तो नहीं घटाए जाएंगे। या फिर अगर आज बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया तो ट्रॉफी किसे मिलेगी।
आपको बता दे कि अगर 9:35 बजे तक मैच शुरू हो जाता है तो मैच में एक भी ओवर नहीं घटाया जाएगा। वहीं, अगर 12:06 बजे तक पांच-पांच ओवर का मैच खेला जा सकता है। जबकि, अगर आज मैच नहीं हो पाया तो बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले के लिए एक दिन का रिज़र्व डे रखा है। अगर रिज़र्व डे पर भी विजेता का फैसला नहीं हो पाया तो गुजरात टाइटन्स को विजेता घोषित कर दिया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर थी। हालाँकि, उम्मीद जताई जा रही है कि मैच आज ही पूरा कर लिया जाएगा।