IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने KKR को 7 विकेट से हराया, विजय शंकर ने खेली अर्धशतकीय पारी
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 39वें मैच में गुजरात टाइटन्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की। मैच में केकेआर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 रनों का स्कोर खड़ा किया था। सलामी बल्लेबाज…
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 39वें मैच में गुजरात टाइटन्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की। मैच में केकेआर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 रनों का स्कोर खड़ा किया था। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने 39 गेंदों में 5 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 81 रनों की पारी खेली। 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने 17.5 ओवर में 7 विकेट रहते मैच अपने नाम कर लिया। टीम के लिए विजय शंकर ने 51 और शुभमन गिल ने 49 रनों की पारिया खेली।
केकेआर के लिए गेंदबाजी में हर्षित राणा, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन ने एक-एक विकेट लिए। वहीं, गुजरात के लिए मोहम्मद शमी ने तीन विकेट चटकाए। जबकि, जोशुआ लिटिल और नूर अहमद ने दो-दो विकेट लिए।