IPL 2023: क्वालीफायर मैच में इतिहास रच सकते हैं जडेजा, आईपीएल में ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी बन जाएंगे
Ravindra Jadeja's Record: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के क्वालीफ़ायर-1 मुकाबले में इतिहास रच सकते हैं। सीएसके और गुजरात टाइटन्स के बीच खेले जाने वाले इस मैच में जडेजा एक विकेट लेने के साथ ही आईपीएल में नया कीर्तिमान स्थापित…
Ravindra Jadeja's Record: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के क्वालीफ़ायर-1 मुकाबले में इतिहास रच सकते हैं। सीएसके और गुजरात टाइटन्स के बीच खेले जाने वाले इस मैच में जडेजा एक विकेट लेने के साथ ही आईपीएल में नया कीर्तिमान स्थापित कर देंगे। अगर जडेजा इस मैच में एक भी विकेट ले लेते हैं तो आईपीएल में उनके 150 विकेट पूरे हो जाएंगे। वह आईपीएल इतिहास में 150 विकेट और 2500 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते ऑलराउंडर बन जाएंगे।
रविंद्र जडेजा ने आईपीएल में अब तक 224 मैच में 26.29 की औसत और 128.14 के स्ट्राइक रेट से 2655 रन बनाए हैं। वहीं, गेंदबाजी की बात करे तो उन्होंने इतने ही मैच में 149 विकेट लिए हैं।