IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के शुरुआत से एक दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स को लगा बड़ा झटका। टीम के युवा तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी चोट के कारण आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। सीएसके ने उनकी जगह आकाश सिंह को टीम में शामिल किया हैं। मुकेश ने पिछले सीजन में प्रभावशाली गेंदबाजी की थी। उन्होंने 13 मुकाबलों में 16 विकेट चटकाएं थे। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 46 रन देकर 4 विकेट लेना रहा था। आईपीएल ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि सेएसके ने मुकेश के रिप्लेसमेंट के तौर पर आकाश सिंह को टीम में शामिल किया है।
NEWS@ChennaiIPL name Akash Singh as replacement for injured Mukesh Choudhary.
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2023
Details #TATAIPL https://t.co/boCViLEHVJ pic.twitter.com/vJWaMVsLHD
आकाश सिंह 2020 में भारत की अंडर -19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अब तक 9 लिस्ट ए मैचों और पांच प्रथम श्रेणी मैचों के अलावा 9 T20 मैच खेले हैं और उनके नाम 31 विकेट हैं। वह 20 लाख रुपये में सीएसके से जुड़ेंगे।