IPL 2023: तिलक वर्मा ने ठोका तूफानी पचासा,मुंबई इंडियंस ने RCB को दिया 172 रनों का लक्ष्य
तिलक वर्मा की तूफानी पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2023 के पांचवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरूआत खराब रही और रोहित…
तिलक वर्मा की तूफानी पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2023 के पांचवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरूआत खराब रही और रोहित शर्मा,ईशान किशन, कैमरून ग्रीन और सूर्यकुमार यादव कुल 48 रन के स्कोर तक आउट होकर पवेलियन लौट गए। l
एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे लेकिन तिलक ने एक छोर संभाले रखा और शानदार अर्धशतक जड़ा। तिलक ने 46 गेंदों में नौ चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन की पारी खेली। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका।
बैंगलोर के लिए कर्ण शर्मा ने दो विकेट, वहीं मोहम्मद सिराज,रीस टॉप्ले,आकाश दीप,हर्षल पटेल और माइकल ब्रेसवेल ने एक-एक विकेट हासिल किया।