IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 7 रन से जीती RCB, हर्शल ने लिए तीन विकेट
IPL 2023: इंडियन प्रीमिर लीग 2023 के 32वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स ने रजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 7 रन से जीत दर्ज की। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 189 रनों का स्कोर खड़ा किया…
IPL 2023: इंडियन प्रीमिर लीग 2023 के 32वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स ने रजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 7 रन से जीत दर्ज की। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 189 रनों का स्कोर खड़ा किया था। कप्तान फाफ डू प्लेसिस (62 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (77 रन) ने 127 रनों की साझेदारी की। 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम 6 विकेट पर 182 रन ही बना सकी। टीम के लिए देवदत्त पडिक्कल ने 34 गेंदों में 52 रन बनाए। वहीं, ध्रुव जुरेल ने 16 गेंदों में नाबाद 34 रनों की पारी खेली।
आरसीबी के लिए हर्षल पटेल ने तीन विकेट चटकाए। वहीं, मोहम्मद सिराज और डेविड विली ने एक-एक विकेट लिए। राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट और संदीप सिंह ने दो-दो विकेट लिए। जबकि, आर अश्विन और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट चटकाए।