IPL 2023: सुरेश रैना ने की सूर्या की पारी की तारीफ, कहा 'युवाओं को सूर्या से सीखना चाहिए'
IPL 2023: मुंबई इंडियन्स के मध्यक्रम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए आखरी मैच में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 31 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 66 रनों की पारी खेली। सूर्या के पारी के बदौलत मुंबई ने पंजाब किंग्स के खिलाफ…
IPL 2023: मुंबई इंडियन्स के मध्यक्रम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए आखरी मैच में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 31 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 66 रनों की पारी खेली। सूर्या के पारी के बदौलत मुंबई ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 214 रनों के स्कोर को चेज करते हुए 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।
कई पूर्व क्रिकेटरों ने सूर्या के इस पारी की जमकर तारीफ की। पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा "हर युवा को सीखना चाहिए कि सूर्यकुमार यादव से 200 रनों का पीछा कैसे किया जाता है, जिस तरह से वह अपने क्रिकेट शॉट्स को बैक करते है और अपनी सीमा में खेलता है वह सनसनीखेज है। हम देख सकते हैं कि सूर्यकुमार यादव आत्मविश्वास से भरे हुए हैं।"