IPL 2023: 2008 में हुए इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआत के बाद से पहली बार साउथ अफ्रीका में आईपीएल का लाइव प्रसारण नहीं होगा। अब तक साउथ अफ्रीका में आईपीएल के 15 सीजन का लाइव प्रसारण कर चुकी सुपरसपोर्ट ने हाल ही में पुष्टि की है कि कंपनी आईपीएल के 16वें सीजन का मीडिया अधिकार खो चुकी है। जून 2022 में उप-सहारा अफ्रीकी अधिकार वायकॉम18 से हारने के बाद कंपनी ने टूर्नामेंट के 16वें सीजन के अधिकार सुरक्षित नहीं किए हैं।
वायकॉम18 ने ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के अधिकार भी हासिल किए। इसकी किसी भी देश में उपस्थिति नहीं है लेकिन ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड में दर्शक ब्रॉडकास्टर के माध्यम से आईपीएल देख सकते हैं क्योंकि क्षेत्रीय प्रसारकों ने वायकॉम18 के साथ समझोता किया है। दूसरी ओर सुपरस्पोर्ट ने ऐसा कुछ नहीं किया है। बता दे कि आईपीएल के आगामी सीजन में 15 साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी खेलते नज़र आएंगे।