IPL 2023: मैदान पर भिड़े विराट-गंभीर, BCCI ने लगाया मैच फीस का100 फीसदी जुर्माना
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच लो स्कोरिंग मैच खेला गया। मैच में आरसीबी ने 18 रन से जीत दर्ज की। मैच के बाद आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर आपस में भीड़…
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच लो स्कोरिंग मैच खेला गया। मैच में आरसीबी ने 18 रन से जीत दर्ज की। मैच के बाद आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर आपस में भीड़ गए। दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर बहस हुई, जिसके बाद अब बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया है।
विराट कोहली और गौतम गंभीर पर आईपीएल कोड ऑफ कन्डक्ट के लेवल 2 के आर्टिकल 2.21 के उल्लंघन का चार्ज लगा था। इन दोनों के अलावा लखनऊ के तेज गेंदबाज नवीन उल हक पर भी मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगा है। उन पर आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 के आर्टिकल 2.21 के उल्लंघन का चार्ज लगा है। बता दे कि विराट और गंभीर इससे पहले भी आईपीएल में मैदान पर भीड़ चुके है।