IPL 2024: बल्लेबाजों का दमदार प्रदर्शन, चेन्नई ने गुजरात को दिया 207 रन का लक्ष्य
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सातवें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 206 रन का स्कोर बनाया। यह मैच एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जा रहा है। गुजरात के कप्तान शुभमन गिल…
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सातवें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 206 रन का स्कोर बनाया। यह मैच एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जा रहा है। गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था।
चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा रन शिवम दुबे के बल्ले से निकले। उन्होंने 23 गेंद में 2 चौको और 5 छक्कों की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रचिन रवींद्र ने गुजरात के खिलाफ 20 गेंद में 6 चौको और 3 छक्कों की मदद से 46 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 36 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन की पारी खेली। रवींद्र और गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिए 62 (32) रन की साझेदारी करते हुए टीम को तेजतर्रार शुरुआत दी। डेरिल मिचेल ने 20 गेंद में 2 चौको की मदद से 24 रन का योगदान दिया। गुजरात की तरफ से 2 विकेट राशिद खान, साई किशोर, मोहित शर्मा और स्पेंसर जॉनसन ने एक-एक हासिल किया।