IPL 2024: CSK ने GT के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, पिछले मैच में 4 विकेट लेने वाला गेंदबाज हुआ बाहर
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 59वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ये इस सीजन में चेन्नई ने दूसरी बार है टॉस जीता है। चेन्नई ने रिचर्ड ग्लीसन की जगह रचिन रविंद्र…
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 59वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ये इस सीजन में चेन्नई ने दूसरी बार है टॉस जीता है। चेन्नई ने रिचर्ड ग्लीसन की जगह रचिन रविंद्र को टीम में शामिल किया। गुजरात ने चोटिल ऋद्धिमान साहा की जगह मैथ्यू वेड को और जोशुआ लिटिल की जगह कार्तिक त्यागी खेलेंगे। पिछले मैच में 4 विकेट लेने वाले लिटिल टीम कॉम्बिनेशन की वजह से आज नहीं खेल रहे है। कार्तिक गुजरात की तरफ से अपना डेब्यू करेंगे। यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जा रहा है।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह।
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी।
चेन्नई के इम्पैक्ट खिलाड़ी: अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, अरवेल्ली अवनीश, समीर रिज़वी, मुकेश चौधरी।
गुजरात के इम्पैक्ट खिलाड़ी: अभिनव मनोहर, संदीप वारियर, बीआर शरत, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव।