IPL 2024: RCB के खिलाफ मिली हार पर आया DC के कप्तान अक्षर का बयान, कहा- पावरप्ले में 4 विकेट खोना महंगा पड़ गया
आईपीएल 2024 के 62वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हरा दिया। ये बेंगलुरु की लगातार 5वीं जीत और ओवरऑल छठी जीत है। वहीं बेंगलुरु के खिलाफ मिली हार पर दिल्ली के स्टैंड इन कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) ने कहा…
आईपीएल 2024 के 62वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हरा दिया। ये बेंगलुरु की लगातार 5वीं जीत और ओवरऑल छठी जीत है। वहीं बेंगलुरु के खिलाफ मिली हार पर दिल्ली के स्टैंड इन कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) ने कहा कि पावरप्ले में 4 विकेट खोना महंगा पड़ गया।
अक्षर ने कहा, "कैच छूटने से हमें नुकसान हुआ। उन्हें 150 तक रोका जा सकता था। जब आप पावरप्ले में चार विकेट खो देते हैं, तो आप हमेशा पीछे रह जाते है। 160-170 बराबर स्कोर होता। पिच दो गति वाली थी। जब आपके मुख्य खिलाड़ी रन आउट हो जाते हैं और आप पावरप्ले में चार खो देते हैं, तो आप गेम का पीछा कर रहे हैं। (अगले मैच पर) कुछ भी हो सकता है, लेकिन इतना आगे का नहीं सोचा है।"