IPL 2024: हार्दिक पांड्या के ओवर में कुत्ते ने मारी एंट्री, मैच को कुछ देर के लिए रोका, देखें Video
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल 2024 मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक कुत्ते के आ जाने के कारण थोड़ी देर के लिए थोड़ी देर के लिए रुक गया। इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन…
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल 2024 मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक कुत्ते के आ जाने के कारण थोड़ी देर के लिए थोड़ी देर के लिए रुक गया। इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन का स्कोर बनाया।
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या 15वां ओवर करने आये। पहली गेंद डालने के बाद जब वो दूसरी गेंद डालने जा रहे थे कि कुत्ता मैदान पर आ गया और मैच को रोकना पड़ गया।एमआई कप्तान ने कुत्ते को भी सहलाने की कोशिश की, जो स्टेडियम के चारों ओर दौड़ने में बहुत व्यस्त था। कुछ समय बाद फिर मैच शुरू हो गया।
Rohit fan entered ground to attack Hardik#GTvsMI pic.twitter.com/pI41Ao8PXc
— Praneeth (@fantasy_d11) March 24, 2024
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह, ल्यूक वुड।
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन।