IPL 2024: MI ने टॉस जीतकर KKR को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता, बारिश के कारण 16-16 ओवर का होगा मैच
आईपीएल 2024 के 60वें मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना का फैसला किया। मुंबई ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया। कोलकाता ने अंगकृष रघुवंशी की जगह नितीश राणा को टीम में शामिल किया…
आईपीएल 2024 के 60वें मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना का फैसला किया। मुंबई ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया। कोलकाता ने अंगकृष रघुवंशी की जगह नितीश राणा को टीम में शामिल किया है। रोहित इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में आ सकते है। बारिश के कारण यह मैच 7:30 की जगह 9:15 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस 7 बजे हुआ है। बारिश के कारण यह मैच 16-16 ओवर का होगा। पावरप्ले 5 ओवर का और केवल एक गेंदबाज 4 ओवर डाल सकता है। 4 गेंदबाज ज्यादा से ज्यादा 3 ओवर डाल सकते है। यह मैच ईडन गार्डन, कोलकाता में खेला जा रहा है।
MI की प्लेइंग XI: नमन धीर, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज पीयूष चावला, जजसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा।
KKR की प्लेइंग XI: फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
कोलकाता के इम्पैक्ट खिलाड़ी: सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा, अंगकृष रघुवंशी, रहमानुल्लाह गुरबाज़।
मुंबई के इम्पैक्ट खिलाड़ी: रोहित शर्मा, शम्स मुलानी, शिवालिक शर्मा, मोहम्मद नबी, कार्तिकेय सिंह।