IPL 2024: मुंबई ने राजस्थान के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, दोनों टीमों में हुए ये बड़े बदलाव
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में तीन बदलाव किये है। आकाश मधवाल, रोमारियो शेफर्ड और श्रेयस गोपाल के स्थान पर नुवान…
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में तीन बदलाव किये है। आकाश मधवाल, रोमारियो शेफर्ड और श्रेयस गोपाल के स्थान पर नुवान तुषारा, नेहल वढेरा और पीयूष चावला की वापसी हुई है। वहीं राजस्थान ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। चोटिल संदीप शर्मा कुलदीप सेन की जगह वापस आये है। हार्दिक का ये मुंबई के लिए 100वां मैच है। यह मैच सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेला जा रहा है।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
मुंबई के इम्पैक्ट खिलाड़ी: नुवान तुषारा, आकाश मधवाल, नमन धीर, शम्स मुलानी, डेवाल्ड ब्रेविस।
राजस्थान के इम्पैक्ट खिलाड़ी: जोस बटलर, केशव महाराज, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, टॉम कोहलर-कैडमोर।