IPL 2024: संजू सैमसन की टीम CSK को पछाड़कर पहले नंबर पर पहुंची, डालें पॉइंट्स टेबल पर नजर
राजस्थान रॉयल्स ने रविार (24 मार्च) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही राजस्थान की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। राजस्थान ने टेबल में…
राजस्थान रॉयल्स ने रविार (24 मार्च) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही राजस्थान की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। राजस्थान ने टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स को पीछे छोड़ा।
राजस्थान का नेट रनरेट +1.000 है और चेन्नई का +0.779 है। अपने पहले मुकाबले जीतने वाली पंजाब किंग्स तीसरे औऱ कोलकाता नाइट राइडर्स चौथे स्थान पर है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने कप्तान संजू सैमसन (25 गेंदों में नाबाद 82 रन) के अर्धशतक के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। इसके जवाब में लखनऊ 6 विकेट के गवाकर 173 रन तक ही पहुंच सकी। लखनऊ के लिए कप्तान केएल राहुल ने 44 गेंदों में 58 रन और निकोलस पूरन ने 41 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए।
IPL 2024 Points Table pic.twitter.com/AjdyapEHkV
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) March 24, 2024