IPL 2024: बारिश ने हैदराबाद को दिलाई प्लेऑफ में जगह, गुजरात के खिलाफ मैच बारिश के कारण हुआ रद्द
आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 66वां मैच जो सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना था वो बारिश के कारण रद्द हो गया है। दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट मिला है। मैच रद्द होते ही हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स के बाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने…
आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 66वां मैच जो सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना था वो बारिश के कारण रद्द हो गया है। दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट मिला है। मैच रद्द होते ही हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स के बाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन गयी है। हैदराबाद और गुजरात के बीच यह मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना था। मैच में टॉस भी नहीं हो सका।
बीच में बारिश रुक गयी थी और 8 बजे टॉस होना था लेकिन बारिश फिर आ गयी और टॉस फिर से टल गया। इसके बाद बारिश रुकी ही नहीं और मैच को रद्द घोषित कर दिया गया। गुजरात के इस सीजन के आखिरी दो मैच बारिश की भेंट चढ़ गए। वहीं हैदराबाद इस सीजन का अपना आखिरी लीग मैच 19 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला जाना है। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में झमाझम बारिश देखने को मिली। वहीं SRH टॉप 2 में जगह बना सकती है। अगर वो पंजाब को हरा दे। इसके बाद राजस्थान केकेआर से हार जाए।
SRH vs GT match has been called off. pic.twitter.com/3nc1JWHIDg
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 16, 2024
SRH HAVE QUALIFIED FOR PLAYOFFS OF THIS IPL 2024...!!!!! pic.twitter.com/xoFbmZjOt8
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 16, 2024
- KKR have Qualified.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 16, 2024
- RR have Qualified.
- SRH have Qualified.
- CSK vs RCB WILL NOW DECIDE FOR 4TH SPOT PLAYOFFS IN THIS IPL 2024...!!!!! pic.twitter.com/IgGCXj2pL8
लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें बाहर हो गई है। चौथी टीम का फैसला चेन्नई और आरसीबी के बीच 18 मई को होने वाले मैच के साथ होगा। हालांकि इस मैच पर बारिश का साया है। चेन्नई पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है और आरसीबी छठे पर है। आरसीबी-सीएसके अब नॉकआउट मैच होगा। अगर आरसीबी को प्लेऑफ में जगह बनानी है तो मैच को 18 रन या 18.1 ओवर के भीतर (पहली पारी का स्कोर 200 मानते हुए) जीतना होगा।