IPL 2025: SRH vs MI के मुकाबले के बाद इनके सिर सजी ऑरेंज औऱ पर्पल कैप, देखें टॉप 5
सनराइजर्स हैदराबाद औऱ मुंबई इंडियंस के बीच बुधवार (23 अप्रैल) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 41वां मुकाबला खेला गया।
इस मैच के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप गुजरात टाइटंस के साईं सुदर्शन के पास है। सुदर्शन ने 8…
सनराइजर्स हैदराबाद औऱ मुंबई इंडियंस के बीच बुधवार (23 अप्रैल) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 41वां मुकाबला खेला गया।
इस मैच के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप गुजरात टाइटंस के साईं सुदर्शन के पास है। सुदर्शन ने 8 मैच में 52.12 की औसत से 417 रन बनाए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर निकोलस पूरन हैं, जिनके बल्ले से 9 मैच में 377 रन आए हैं।
सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए पर्पल कैप गुजरात के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के पाच है। कृष्मआ ने 8 मैच में 16 विकेट अपने खाते में डाले हैं। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव, चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद,गुजरात टाइटंस के आर साईं किशोर और मोहम्मद सिराज, आरसीबी के जोश हेजलवुड, मुंबई के हार्दिक पांड्या और लखनऊ सुपर जायंट्स के शार्दुल ठाकुर ने 12-12 विकेट लिए हैं।
Suryakumar Yadav takes third spot on IPL Orange Cap table, No Changes In Purple Cap Table!
More @ https://t.co/kWz4BU2QKI pic.twitter.com/om3nb7aDMz— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 23, 2025