IPL 2025: साईं सुदर्शन ने 400 पार पहुंचकर किया ऑरेंज कैप पर कब्जा, देखें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
कोलकाता नाइट राइडर्स औऱ गुजरात टाइटंस के बीच सोमवार (21 अप्रैल) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 39वां मुकाबला खेला गया। इस मैच के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप गुजरात टाइटंस के ओपनिंग बल्लेबाज साईं सुदर्शन के पास है। सुदर्शन ने इस…
कोलकाता नाइट राइडर्स औऱ गुजरात टाइटंस के बीच सोमवार (21 अप्रैल) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 39वां मुकाबला खेला गया। इस मैच के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप गुजरात टाइटंस के ओपनिंग बल्लेबाज साईं सुदर्शन के पास है। सुदर्शन ने इस मुकाबले में 36 गेंदों में 52 रन की शानदार पारी खेली।
इसके साथ ही सुदर्शन के अब 8 मैच में 52.12 की औसत से 417 रन हो गए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन हैं, जिन्होंने 8 मैच में 368 रन बनाए हैं।
GT owning it everywhere!#IPL2025 pic.twitter.com/4exTqOKvuq
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 21, 2025
गौरतलब है कि इस मुकाबले में गुजरात ने कोलकाता को 39 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद गुजरात ने 3 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए, जिसके जवाब में केकेआर 8 विकेट 159 रन ही बना सकी।