IPL 2025: SRH vs DC के मैच के बाद इनके सिर सजी ऑरेंज और पर्पल कैप, देखें टॉप 5 बल्लेबाज औऱ गेंदबाज
सनराइजर्स हैदराबाद औऱ दिल्ली कैपिटल्स के बीच सोमवार (5 मई) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आईपीएल 2025 के 55वां मुकाबला खेला गया। बारिश के कारण यह मुकाबले बेनतीजा रहा। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद दिल्ली ने 7 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए, लेकिन…
सनराइजर्स हैदराबाद औऱ दिल्ली कैपिटल्स के बीच सोमवार (5 मई) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आईपीएल 2025 के 55वां मुकाबला खेला गया। बारिश के कारण यह मुकाबले बेनतीजा रहा। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद दिल्ली ने 7 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए, लेकिन बारिश के कारण दूसरी पारी में एक भी गेंद का खेल नहीं हुआ।
ऑरेंज और पर्पल कैप
इस मुकाबले के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप आरसीबी के विराट कोहली के पास है, जिन्होंने 11 मैच में 63.13 की औसत से 505 रन बनाए हैं। उनके ठीक पीठे हैं गुजरात टाइटंस के ओपनिंग बल्लेबाज साईं सुदर्शन, जिनके बल्ले से 10 मैचों में 504 रन आए हैं।
वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए पर्पल कैप गुजरात के तेज गेंदबाद प्रसिद्ध कृष्णा के पास है, जिन्होंन 10 मैच में 19 विकेट अपने खाते में डाले हैं। वहीं 10 मैच मं 18 विकेट के साथ आरसीबी के जोश हेजलवुड दूसरे नंबर पर हैं।
No Changes Here!#OrangeCap #PurpleCap pic.twitter.com/BP2tfoYHf9
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 5, 2025