WC 19: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा को लेकर आई बड़ी अपडेट,एमएसके प्रसाद ने दिया ये बयान
9 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड की मेजबानी में होने वाली आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान 15 अप्रैल को होगा। चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद का कहना है कि मौजूदा आईपीएल में प्रदर्शन का इस टूर्नामेंट के लिए टीम के सिलेक्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
एमएसके…
9 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड की मेजबानी में होने वाली आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान 15 अप्रैल को होगा। चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद का कहना है कि मौजूदा आईपीएल में प्रदर्शन का इस टूर्नामेंट के लिए टीम के सिलेक्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
एमएसके प्रसाद ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, “ नहीं, मुझे नहीं लगता की हम आईपीएल के प्रदर्शन को देख रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या आईपीएल में शानदार प्रदर्शन से सिलेक्टर्स को खाली जगहों को भरने में मदद मिलेगा तो प्रसाद ने कहा, “ नहीं वास्तव में नहीं। हम काफी स्पष्ट हैं।”
गौरतलब है कि कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा पहले ही कह चुके हैं कि इस टी-20 टूर्नामेंट में प्रदर्शन के आधार पर वर्ल्ड कप टीम नहीं चुनी जानी चाहिए।
वर्ल्ड कप के लिए टीम का एलान करने की आखिरी तारीफ 23 अप्रैल है। अब तक सिर्फ न्यूजीलैंड ने ही क्रिकेट के इस महाकुंभ के लिए अपनी टीम का एलान किया है।