भारत के खिलाफ बुधवार (5 जून) को न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले मे आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 96 रन पर ऑलआउट होकर भी इतिहास रच दिया।
आयरलैंड को आठवां झटका 50 रन के कुल स्कोर पर लगा। इसके बाद आखिरी दो विकेट के लिए 46 रन जुड़े। भारत के खिलाफ पुरुष टी-20 इंटरनेशनल में आठवां विकेट गिरने के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड आयरलैंड ने अपने नाम कर लिया है।
आयरलैंड ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2023 में भारत के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में खेले गए मुकाबले में आखिरी 2 विकेट ने 39 रन जोड़े थे।
आयरलैंड के लिए गैरेथ डेलानी ने सबसे ज्यादा 26 रन की पारी खेली। टीम के सात बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
Most runs added after losing 8th wicket vs India (men's T20I)
— Kausthub Gudipati (@kaustats) June 5, 2024
46 - IRE at New York, today
39 - AUS at Trivandrum, 2023
38 - NZ at Delhi, 2017#T20WorldCup