11 फरवरी, (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया भले ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथा वनडे मैच हार गई हो लेकिन इस मुकाबले में शतक लगाने वाले शिखर धवन की खूब तारीफ हो रही है। टीम इंडिया के गब्बा यानी शिखर धवन ने वनडे करियर का 100वां मैच खेलते हुए शतक जड़कर इतिहास रचा। धवन को की सेंचुरी के ऑलराउंडर इरफान पठान ने उन्हें फिल्म शोले के स्टाइल में बधाई दी है। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
पठान ने धवन को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा ...
- गब्बर: अरे वो प्रोटीज (साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी) कितने आदमी थे?
- साउथ अफ्रीकंस: सरदार 11
- गब्बर: कितना मार खाए?
- साउथ अफ्रीकंस: सरदार बहुत मार खाए। भाग-भाग कर मार खाए।
Gabbar:Are o Proteas, kitne aadmi the?
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) February 10, 2018
SAfricans :Sardar 11
Gabbar :kitna maar khaye?
SAfricans : Sardar bohot mar Khae. Bhag bhag ke maar khae
Well done Gabbar on ur top knock that #INDvsSA
बता दें कि शिखर ने चौथे वनडे मैच में 105 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 109 रनों की पारी खेली थी।