नहीं रूक रहे ईशान किशन, डबल सेंचुरी के बाद अब रणजी ट्रॉफी में ठोका शतक

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन ने रणजी ट्रॉफी में भी अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है। किशन ने रणजी ट्रॉफी में झारखंड के लिए खेलते हुए केरल के खिलाफ शतक जड़ दिया। इस मैच में केरल ने पहले बैटिंग करते हुए 475 रन बनाए लेकिन झारखंड ने भी तगड़ा जवाब देते हुए तीसरे दिन टी-ब्रेक तक 4 विकेट के नुकसान पर 316 रन बना लिए हैं।
झारखंड के लिए ईशान किशन 191 गेंदों में 125 रन बनाकर नाबाद हैं और दूसरे छोर पर सौरभ तिवारी भी शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। वो फिलहाल 228 गेंदों में 97 रन बनाकर खेल रहे हैं। झारखंड की टीम यही चाहेगी कि ये दोनों खिलाड़ी दिन का खेल खत्म होने तक ऐसे ही नाबाद रहें ताकि झारखंड की टीम पहली पारी में लीड हासिल कर सके।