पैट कमिंस औऱ रविचंद्रन अश्विन को पछाड़कर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार (22 फरवरी) को ताजा रैंकिंग जारी की।
40 साल के एंडरसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट मॉन्गनुई में खेले गए पहले टेस्ट में सात विकेट चटकाए थे। बता दें कि कमिंस 4 साल से टेस्ट रैकिंग में नंबर 1 गेंदबाज की कुर्सी पर काबिज थे। एंडरसन छठी बार अपने करियर में गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे हैं। इससे पहले एंडरसन 2018 में पांच महीने के लिए रैकिंग में नंबर 1 गेंदबाज रहे थे।
कमिंस दो स्थान के नुकसान के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। वहीं अश्विन एक स्थान के फायदे के साथ दूसरे नंबर पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे रविंद्र जडेजा को 7 स्थान के फायदे के साथ गेंदबाजों की रैंकिंग में नौंवे नंबर पर आ गए हैं।
The great James Anderson becomes the new No.1 Ranked Test bowler #England #JamesAnderson #CricketTwitter #ICCRankings pic.twitter.com/orsfiD5vFV
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 22, 2023