इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार (21 फरवरी) को केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेले गए महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के मैच में पाकिस्तान पर 5 पेनल्टी रन चुकाने पड़ने। यह घटना हुई इंग्लैंड की पारी के 15वें ओवर में जब तेज गेंदबाज फातिमा सना ने यॉर्कर गेंद डाली, जिसपर नताली साइवर ने फाइन लेग की तरफ लैप शॉट खेला।
साइवर ने दौड़कर रन दो रन लिए, इस दौरान फील्डर ने गेंद पकड़कर विकेटकीपर सिदरा नवाज की तरफ थ्रो किया। नवाज ने गेंद पकड़ने के लिए अपने एग ग्लव्स उतारा, जो गलत साबित हुआ। नवाज ने गेंद ठीक से नहीं पकड़ पाई और उनके हाथों से छूटकर गेंद जमीन पर पड़े उनके ग्लव्स पर लग गई। जिसके हाद दोनों ऑनफील्ड अंपायरों ने एक-दूसरे से बात करके पाकिस्तान पर 5 पेनल्टी रन का जुर्माना लगाया।
पाकिस्तान को इस मुकाबले में 114 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए, इसके जलाब में पाकिस्तान निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 99 रन ही बना सकी।