भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ। भारतीय टीम के स्कवॉड से संजू सैमसन का नाम गायब था जिसने फैंस को आहत किया। संजू सैंमसन का वनडे क्रिकेट में औसत 66 से ज्यादा का है वहीं उनकी स्ट्राइक रेट भी 104 की है। ऐसे में बार-बार उनकी अनदेखी सिलेक्शन प्रोसेस पर सवाल उठा रही है। संजू सैमसन के साथ एक और दिलचस्प बात हो रही है मतलब जब टी20 वर्ल्ड कप 2022 नजदीक था तब वनडे टीम में उनको चुना जा रहा था। और जब वनडे वर्ल्ड कप 2023 नजदीक है तब वनडे टीम से निकालकर उन्हें ज्यादातर टी20 टीम में ही मौका मिल रहा है।
कप्तान चाहे धोनी हों या विराट कोहली या रोहित शर्मा या फिर हार्दिक पांड्या संजू सैमसन को अब तक किसी भी कप्तान द्वारा बैक नहीं किया गया है। आलम ये है कि साल 2015 में डेब्यू करने वाले इस 28 साल का खिलाड़ी ने अबतक केवल 11 वनडे और 17 टी20 मैच ही खेले हैं। संजू सैमसन इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो 2015 में टीम इंडिया में आए और अबतक खेल रहे हैं लेकिन, आजतक उन्हें एकबार भी आईसीसी ट्रॉफी खेलने का मौका नहीं मिला है।