ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हिली 4 मार्च से शुरू होने वाले वुमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में यूपी वॉरियर्स की टीम की कप्तानी करेंगी। यूपी वॉरियर्स ने हिली को ऑक्शन में सिर्फ 70 लाख रुपये में खरीदा था। फ्रेंचाइजी ने बुधवार (22 फरवरी) को हिली को कप्तान बनाने का आधिकारिक ऐलान किया।
हिली महिला टी-20 इंटनरेशनल की बेस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 139 मैच खेले हैं, जिसमें 2500 से ज्यादा रन बनाए हैं। बतौर विकेटकीपर उन्होंने 110 शिकार किए हैं।
हिली के नाम महिला टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। हिली ने श्रीलंका के खिलाफ 61 गेंदों में नाबाद 148 रनों की पारी खेली थी। हिली 5 बार टी-20 वर्ल्ड कप और दो बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा रही हैं।
बता दें कि हिली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी इयान हिली की बेटी और मौजूदा तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की पत्नी है।
यूपी वॉरियर्स की टीम और उनको मिली राशि
सोफी एक्लेस्टोन – 1 करोड़ 80 लाख
दीप्ती शर्मा- 2 करोड़ 60 लाख
तेहलिया मैकग्राथ – 1 करोड़ 40 लाख
शबनीम इस्माइल- 40 लाख
एलिसा जीन हेली- 70 लाख
अंजलि सरवानी – 30 लाख
राजेश्वरी गायकवाड़ – 40 लाख
पार्शवी चोपड़ा – 10 लाख
श्वेता सहरावत – 40 लाख
एरिन बर्न्स – 30 लाख
ग्रेस हैरिस- 75 लाख
लॉरेन बेल – 30 लाख
लक्ष्मी यादव -10 लाख
सिमरन शेख – 10 लाख
एस यशश्री – 10 लाख
देविका वैद्य- 1 करोड़ 40 लाख