इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया है। एंडरसन टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पोजिशन हासिल करने वाले पांचवें सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं।
40 साल 207 दिन की उम्र मे एंडरसन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज बने हैं। 1936 के बाद वह रैकिंग में टॉप पर पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के क्लेरी ग्रिमेट फरवरी 1936 में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे थे।
पैट कमिंस औऱ रविचंद्रन अश्विन को पछाड़कर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज बने हैं। 40 साल के एंडरसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट मॉन्गनुई में खेले गए पहले टेस्ट में सात विकेट चटकाए थे। बता दें कि कमिंस 4 साल से टेस्ट रैकिंग में नंबर 1 गेंदबाज की कुर्सी पर काबिज थे। एंडरसन छठी बार अपने करियर में गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे हैं। इससे पहले एंडरसन 2018 में पांच महीने के लिए रैकिंग में नंबर 1 गेंदबाज रहे थे।
James Anderson is the fifth-oldest bowler to ever be ranked #1 in the @ICC Test Bowling Rankings.
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) February 22, 2023
Source: ICC pic.twitter.com/OvQhTcRODZ