25 फऱवरी,(CRICKETNMORE)। ग्लेन मैक्सवेल (56) की अर्धशतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 रोमांचक मैच में भारत को 3 विकेट से हरा दिया। मैच मे आखिरी गेंद तक रोमांचक टक्कर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की।
इस मैच में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही वो भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट 50 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।
इस मुकाबले के बाद बुमराह के 41 मैचों मे 51 विकेट हो गए हैं। उनसे पहले स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ही भारत के लिए इस फॉर्मेट में 50 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। अश्विन ने अब तक खेले गए 46 टी-20 मैचों में 52 विकेट चटकाए हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मैच 27 फरवरी को बेंगलुरू के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।