25 फरवरी। मोहम्मद नबी (81) के बाद राशिद खान (27/5) की घातक गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने रविवार को यहां खेले गए तीसरे टी-20 मैच में आयरलैंड को 32 रनों से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली।
अफगानिस्तान की ओर से राशिद ने 27 रन देकर सर्वाधिक पांच विकेट लिए। उनके अलावा जियाऊर रहमान को दो विकेट मिला। राशिद टी-20 में हैट्रिक और पांच विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं।
इसके साथ - साथ राशिद खान इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 गेंद पर 4 विकेट लेने वाले केवल दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। राशिद खान से पहले ऐसा कारनमा टी-20 में लसिथ मलिंगा ने कर रखा है।
लसिथ मलिंगा ने भी इंटरनेशनल में 4 गेंद पर 4 विकेट 2007 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ किया था। गौरतलब है कि तीसरे टी-20 में राशिद खान ने जॉर्ज डॉकरेल, गेटकैट सिमी सिंह, शेन गेटकैट और जोशुआ लिटिल को 4 गेंद पर आउट कर इतिहास रच दिया।