25 फरवरी,(CRICKETNMORE)। पुडुचेरी के खिलाफ दिल्ली के पालाम स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के टी-20 मुकाबले में उत्तर प्रदेश के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
सुरेश रैना 18 गेंदों 1 चौके की मदद से सिर्फ 12 रन बनाए। इसके साथ ही रैना ने टी-20 क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे कर लिए हैं। वो ये कारनामा करने वाले भारत के पहले और दुनिया के छठे खिलाड़ी बन गए हैं।
Suresh Raina also became the first Indian and only the 6th player to complete 8000 Twenty runs. He reached the milestone when he was on 11 today. #SyedMushtaqAliTrophy
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) February 25, 2019
ये रैना के टी-20 करियर का 300वां मैच था। महेंद्र सिंह धोनी के बाद वो दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं जिसने टी-20 क्रिकेट में 300 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं।
Suresh Raina playing his 300th Twenty20 match today. He is the 2nd Indian after MS Dhoni to feature in 300 T20s.
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) February 25, 2019
Earlier in this tournament, Raina became the 2nd Indian after Rohit Sharma to hit 300 T20 sixes. #SyedMushtaqAliTrophy
बता दें कि दुनिया की सबसे बड़े टी-20 टूर्नामेंट आईपीएल में भी सबसे ज्यादा रन बनाने और मैच खेलने का कीर्तिमान भी रैना के नाम ही है।