नवदीप सैनी, सौरभ और जयंत के अर्धशतकों के दम पर इंडिया ए ने बनाया रनों का पहाड़, बांग्लादेश की खराब शुरूआत
बांग्लादेश ए ने इंडिया ए के खिलाफ सिलहट में खेले जा रहे दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश की टीम अभी भी 261 रन पीछे है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
…
बांग्लादेश ए ने इंडिया ए के खिलाफ सिलहट में खेले जा रहे दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश की टीम अभी भी 261 रन पीछे है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
इंडिया ए तीसरे दिन 5 विकेट के नुकसान पर 324 रनों से आगे खेलने उतरी थी। जिसके बाद कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन की 157 रन की पारी और निचले क्रम के बल्लेबाज जयंत यादव (83 रन), सौरभ कुमार (55 रन) और नवदीप सैनी (नाबाद 50 रन) की शानदार अर्धशतकों के दम पर 9 विकेट के नुकसान पर 562 रन बनाकर पहली पारी घोषित की। जिसके चलते इंडिया ए को पहली पारी में 310 रनों की विशाल बढ़त मिली।
उमेश यादव और सौरभ कुमार ने इंडिया ए के लिए दूसरी पारी में एक-एक विकेट हासिल किया।