तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं। शमी फिलहाल सीधे कंधे की चोट से उभर नहीं पाए हैं। इस चोट के कारण वह भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए थे।
क्रिकबज की खबर के अनुसार शमी फिलहाल बेंगलुरु नेशनल क्रिकेट अकेडमी में हैं औऱ उनकी रिपोर्ट उत्साहजनक नहीं हैं। उनकी वापसी को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। शमी अगर टेस्ट सीरीज से बाहर हो जाते हैं तो यह भारतीय टीम के लिए बहुत बड़ा झटका होगा। उन्होंने अब तक 60 टेस्ट में 216 विकेट चटकाए हैं।
शमी भारत के लिए आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में खेले थे। बांग्लादेश वनडे सीरीज से वह चोट के कारण बाहर हो गए और उनकी जगह उमरान मलिक को टीम में का मिला।
भारत औऱ बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर से चटगांव में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट मैच ढाका में 22 दिसंबर से ढाका में शुरू होगा।