ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। दिन का खेल खत्म होने पर लाबुशेन 235 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 120 रन बनाकर नाबाद रहे। इस सीरीज में यह लाबुशेन की लगातार तीसरी शतकीय पारी है। लाबुशेन ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में 204 रन और नाबाद 104 रन की पारी खेली थी।
लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैचों में दो या उससे ज्यादा बार शतक जड़ने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए डॉन ब्रैडमैन. मैथ्यू हेडन (3 बार), नील हार्वी (2 बार), डेविड बून (2 बार) और रिकी पोंटिंग (2 बार) जैसे दिग्गजों ने यह कारनामा किया था।
लाबुशेन ने इससे पहले 2019 में लगातार तीन टेस्ट शतक जड़े थे।
गौरतलब है कि मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड के शानदार शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 330 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने पर लाबुशेन 120 रन और हेड 114 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।
Hundred in 3+ consecutive Test matches on multiple occasions for Australia:
— Fox Sports Lab (@FoxSportsLab) December 8, 2022
Don Bradman 1929-30, 1931-32 & 1937-38
Matthew Hayden 2001-02, 2005 & 2007-08
Neil Harvey 1949-50 & 1953
David Boon 1992 & 1993
Ricky Ponting 2002 & 2003
Marnus Labuschagne 2019 & 2022#AUSvWI