ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैच की सीरीज के लिए भारत ने 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की वापसी हुई है। उनादकट ने अपना आखिरी वनडे मैच नवंबर 2013 में खेला था।
उनादकट की कप्तानी में सौराष्ट्र की टीम ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी 2022-23 जीता है। उन्होंने इस सीजन 4 मैच खेले जिसमें उन्होंने 26 विकेट लिए। उनादकट ने दिल्ली के खिलाफ पहले ओवर में हैट्रिक लेने का कारनामा भी किया।
इसके अलावा टीम में रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर औऱ केएल राहुल की वापसी हुई है। वहीं रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद औऱ श्रीकर भरत को मौका नहीं मिला है,जो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा थे। रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों के चलते पहले वनडे मैच का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट
India’s ODI squad vs Australia
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 19, 2023
Hardik Pandya Will be the Captain In The First ODI As Rohit Sharma will be unavailable due to family commitments#INDvAUS #ODIs #IndianCricket #TeamIndia pic.twitter.com/GkwETcnUrl