ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। हेजलवुड अकिलीज़ टेंडिनाइटिस के कारण भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाए थे। ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने हेजलवुड के बाहर होने की पुष्टि की है।
इसके अलावा डेविड वॉर्नर आने वाले दिनों मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे। जिसके बाद उनके खेलने के लेकर फैसला किया जाएगा। दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन मोहम्मद सिराज की गेंद उनके सिर और कोहनी पर लगी थी। कन्कशन के कारण वह दूसरे टेस्ट के पहले दिन के बाद मैदान पर नहीं उतरे थे, लेकिन इसके बाद स्कैन के बाद उनके कोहली में हेयरलाइन फ्रैक्चर की बात सामनें आई।
अगर वॉर्नर बाहर होते हैं तो उनकी जगह इंदौर में 1 मार्च से होने वाले तीसरे टेस्ट में ट्रेविस हेड ओपनिंग की जिम्मेदारी निभा सकते हैं। स्पिन गेंदबाज एश्टन एगर और तेज गेंदबाज लांस मौरिस को भी वापस ऑस्ट्रेलिया भेजा सकता है। मैकडोनाल्ड ने बिना नाम लिए इसके संकेत दिए हैं।
बता दें कि कप्तान पैट कमिंस पारिवारिक कारणों के चलतें सिडनी लौटे हैं। लेकिन उनके तीसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम से जुड़ने की उम्मीद है।
Injuries Continue To Trouble Aussies!#CricketTwitter #INDvAUS #indiancricket #teamindia #joshhazlewood #davidwarner pic.twitter.com/VqfwCfCiYP
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 20, 2023