इंडियन प्रीमियर लीग के 15 साल पूरे होने पर ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने सोमवार (20 फरवरी) को आईपीएल इनक्रेडिबल अवॉर्ड्स का ऐलान किया गया। बता दें कि 15 साल पहले आज के दिन ही आईपीएल का पहला ऑक्शन हुआ था। कुल 6 कैटेगरी में खिलाड़ियों को अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया।
इन अवॉर्ड्स में रोहित शर्मा को बेस्ट कप्तान चुना गया है। रोहित की कप्तानी में मुंबई ने 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है। इस मामले में उन्होंने एमएस धोनी, शेन वॉर्न और गौतम गंभीर को पीछे चोड़ा।
इसके अलावा एबी डी विलियर्स को बेस्ट बल्लेबाज और जसप्रीत बुमराह को बेस्ट गेंदबाज के अवॉर्ड से नवाजा गया। डी विलियर्स ने सुरेश रैना,क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर और बुमराह ने सुनील नारायण, राशिद खान और युजवेंद्र चहल को पछाड़ा।
बेस्ट ओवरऑल इंपैक्ट प्लेयर के लिए वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल को चुना गया। बेस्ट बल्लेबाजी परफ़ॉर्मेंस के लिए विराट कोहली और बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए सुनील नारायण को चुना गया है।